स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 08 नवम्बर 2025।
थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में 06 नवम्बर 2025 को घटित छिनैती की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय ने आज घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सहित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँचकर घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन समीक्षा की और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण करते हुए प्रत्येक पहलू का बारीकी से अवलोकन किया।
घटना के शीघ्र अनावरण के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रभावी साक्ष्य संकलन, सतत खोजबीन और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।
इसके अतिरिक्त, स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और जनता से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।


0 Comments