जनपद शाहजहाँपुर
दिनांक : 26 नवम्बर, 2025
आज दिनांक 26.11.2025 को संविधान दिवस (National Constitution Day) के अवसर पर पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को—
• संविधान की प्रस्तावना
• मौलिक कर्तव्य
• तथा संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों एवं उद्देशिका
के बारे में अवगत कराया गया।
सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा हेतु शपथ दिलाई।
पुलिस ने संबोधित करते हुए कहा—
“भारतीय संविधान हमारा सर्वोच्च मार्गदर्शक है। पुलिस का प्रत्येक निर्णय, प्रत्येक कार्य तथा प्रत्येक कदम संविधान की भावना के अनुरूप होना चाहिए। न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुता— यही हमारी कार्यशैली की आधारशिला है।”
इस कार्यक्रम में—
• क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात
• क्षेत्राधिकारी नगर
• तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी
उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने क्रमशः
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
और संविधान में आस्था एवं राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दोहराया।
0 Comments