Breaking News

जलालाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौ-तस्करी में संलिप्त 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 94 गौवंशीय पशु बरामद


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।

थाना जलालाबाद पुलिस ने गौ-तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 609/2025 के अंतर्गत 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 94 गौवंशीय पशुओं को सुरक्षित बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के नेतृत्व में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि कुछ पुरुष एवं महिलाएं गौवंशीय पशुओं को रस्सी से बांधकर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां बड़ी संख्या में गौवंशीय पशु बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे राजस्थान के विभिन्न जनपदों से अपने पशुओं को चराने के बहाने उत्तर प्रदेश लाते हैं तथा वापस लौटते समय उन्हें कसाइयों के हाथ बेच देते हैं।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से कुल 94 गौवंशीय पशु (80 गाय एवं 14 सांड/बैल) बरामद किए गए, जिन्हें ग्राम बझेड़ा स्थित गौशाला में सुरक्षित रखवाते हुए ग्राम प्रधान एवं गौशाला चौकीदार के सुपुर्द किया गया।

इस संबंध में थाना जलालाबाद पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 5ए/8 सीएस एक्ट एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है, जबकि एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजू पुत्र नातू, निवासी देवली, जनपद टोंक (राजस्थान)
  2. मांगीलाल पुत्र रामजी, निवासी लक्ष्मीपुरा, जनपद बूंदी (राजस्थान)
  3. सीमा पत्नी महेन्द्र, निवासी बूंदी (राजस्थान)
  4. सीता पत्नी भंवर, निवासी बूंदी (राजस्थान)
  5. कमला पत्नी तेजा, निवासी जलाबाद (राजस्थान)

पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक जुगेश कुमार, उपनिरीक्षक महेश सिंह सहित पुलिस बल एवं महिला आरक्षियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौ-तस्करी एवं पशु क्रूरता जैसे अपराधों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



Post a Comment

0 Comments