स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 18 दिसंबर।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने नेशनल हाईवे अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कटों को तत्काल प्रभाव से सही ढंग से बंद कराया जाए तथा उन्हें तोड़ने या हटाने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग की लापरवाही से सड़क दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़कों पर आवश्यकतानुसार रोड मार्किंग, संकेतक, रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर जैसे सुरक्षात्मक कार्य प्राथमिकता पर कराए जाएं। टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित अनाउंसमेंट नियमित रूप से कराने के निर्देश भी दिए गए।
नगरिया मोड़ पर स्थित हाई मास्ट लाइट को तत्काल ठीक कराने तथा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि नेशनल हाईवे पर लगी सभी स्ट्रीट लाइटें रात्रि में अनिवार्य रूप से जलती रहें। साथ ही सड़कों पर मौजूद गड्ढों को शीघ्र भरवाने के निर्देश दिए गए।
नए कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना नंबर प्लेट के कोई भी डंपर संचालित नहीं किया जाएगा तथा सभी भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगे हों। उन्होंने एडीएम प्रशासन एवं एआरटीओ को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों की सफाई कराने तथा इमरजेंसी केयर से जुड़े सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की सख्ती और प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

0 Comments