Breaking News

📰 खोया हुआ 4 वर्षीय बच्चा पुलिस की तत्परता से मिला, परिजनों ने राहत की सांस ली


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 11 दिसंबर 2025

थाना सदर बाजार क्षेत्र में आज उस समय राहत का माहौल देखने को मिला जब पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक 4 वर्षीय लापता बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चा दोपहर लगभग 2 बजे से घर से गायब था, जिसकी जानकारी परिजनों ने चौकी बहादुरगंज में दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद प्रसाद द्विवेदी ने तत्काल टीम संग बच्चे की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस लाइन स्थित आईजीआरएस सेल में तैनात आरक्षी उमंग कुमार को एक छोटा बच्चा रोता हुआ मिला।

आरक्षी उमंग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को शांत कराया, भोजन कराया और बातचीत कर जानकारी लेने का प्रयास किया। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सदर बाजार क्षेत्र में एक बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। सूचना की पुष्टि होते ही उन्होंने बच्चे को सुरक्षित थाने लाकर परिजनों से संपर्क किया।

थाने पहुंचने पर परिजनों ने बच्चे को पहचान लिया और उसे सकुशल पाकर बेहद खुश हुए। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने के बाद बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

परिजनों ने पुलिस टीम, विशेषकर आरक्षी उमंग कुमार की संवेदनशीलता और तेज़ कार्रवाई की सराहना करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

पुलिस के इस कार्य से क्षेत्र में सुरक्षा एवं भरोसे की भावना और मजबूत हुई है।



Post a Comment

0 Comments