शाहजहाँपुर, 10 दिसम्बर 2025।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर द्वारा चांदा पब्लिक स्कूल, ग्राम चांदा, ब्लॉक सिंधौली, पुवायां में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय ने की। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को मानवाधिकार, समानता, स्वतंत्रता एवं मूल अधिकारों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 06 वर्ष तक के बच्चों को सरकार द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का वैधानिक अधिकार प्राप्त है।
शिविर में एलएडीसीएस चीफ ने मानवाधिकारों की आवश्यकता और इनके संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को उनके मूल अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। एलएडीसीएस डिप्टी चीफ श्री अजमल हसन रजा खान ने मानवाधिकारों के इतिहास, महत्व और नागरिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला।
एलएडीसीएस असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर 1948 से मनाया जा रहा है, जब संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा अपनाई गई थी। उन्होंने कहा कि मानव गरिमा के साथ जीना प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक मानवाधिकार है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री अकरम हसन खां ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री असलम हसन खां, प्रधानाचार्य निशा खां, छात्र-छात्राएँ तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments