स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 26 दिसंबर 2025।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना बण्डा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्रवाई की गई। पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थाना बण्डा पर ग्राम रनमस्तपुर निवासी श्रीमती सुशीला देवी पत्नी सुनील कुमार द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की जांच मिशन शक्ति टीम द्वारा की गई, जिसमें आरोप सही पाए जाने पर आरोपी भारत भूषण पुत्र लोकराम के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों—1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 102 एवं 108 (एम्बुलेंस सेवा)—की जानकारी भी प्रदान की गई।
थाना बण्डा पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से क्षेत्र में महिलाओं में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
0 Comments