स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर | 26 दिसंबर 2025
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर संचालित मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के अंतर्गत थाना खुटार पुलिस द्वारा एक सराहनीय और त्वरित कार्रवाई करते हुए लापता बालक को मात्र तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के निर्देशन में संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में थाना खुटार पुलिस द्वारा निरंतर संवेदनशील एवं जनहितकारी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को थाना खुटार पर निवासी मोहल्ला बजरिया नारायनपुर, थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर के श्री कयूम पुत्र मुनीम द्वारा अपने पुत्र के गुमशुदा होने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना खुटार पर समय करीब 12:55 बजे मु0अ0सं0 545/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति एवं थाना खुटार पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर वादी के पुत्र उबेश को सकुशल बरामद कर लिया गया। बालक के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने थाना खुटार पुलिस एवं महिला सुरक्षा दल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इसके साथ ही मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के अंतर्गत थाना खुटार महिला सुरक्षा दल द्वारा क्षेत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से अवगत कराया गया तथा विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों—
1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 102 व 108 (स्वास्थ्य एवं एम्बुलेंस सेवा)—की जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि सभी थानों पर स्थापित महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे निःसंकोच पुलिस से संपर्क कर सकें।
थाना खुटार पुलिस की यह कार्यवाही मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, विश्वास एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी एवं जनविश्वास को मजबूत करने वाला प्रयास है।
लखनऊ
0 Comments