स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 19 दिसंबर।
जनपद शाहजहांपुर में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपदीय साइबर क्राइम सेल एवं थाना जलालाबाद की साइबर क्राइम हेल्पडेस्क की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर की जा रही संगठित साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 69 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, एक महिंद्रा थार कार, 4 मोटरसाइकिल सहित बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में बताया गया कि आरोपी फर्जी कंपनी SLG DIGI PVT. LTD. के नाम से लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश कर धनराशि तीन गुना करने का लालच देते थे। पीड़ितों को एक संदिग्ध मोबाइल नंबर से कॉल कर GLOBAL TRADE APK नामक एप डाउनलोड कराई जाती थी और क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे जमा कराए जाते थे। बाद में खातों को बंद कर रकम हड़प ली जाती थी।
जांच में सामने आया कि इस गिरोह द्वारा देश के कई राज्यों—दिल्ली, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश—में करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना जलालाबाद में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम सेल एवं थाना जलालाबाद की टीम को ₹25,000 की उत्साहवर्धन राशि देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी से बचें और किसी भी साइबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।

0 Comments