स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
:शाहजहाँपुर, 19 दिसम्बर।
जनपद शाहजहाँपुर को ZERO FATALITY DISTRICT (ZFD) के लक्ष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मिर्जापुर के नेतृत्व में थाना मिर्जापुर क्षेत्र में विशेष यातायात अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान क्रिटीकल कॉरिडोर टीम (यातायात टीम) द्वारा घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गई। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
शाहजहाँपुर पुलिस जनसुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा हेतु सतत प्रयासरत है।


0 Comments