स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
:शाहजहाँपुर, 19 दिसंबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कलान पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस के अनुसार, 2 नवंबर 2025 को थाना कलान में दर्ज मुकदमे में अभियुक्त पवन पुत्र हृदयराम उर्फ मिस्त्री वर्मा द्वारा नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था। बाद में पीड़िता की बरामदगी, बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था।
लगातार प्रयासों के बाद 19 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने अभियुक्त को ग्राम नौगवां तिराहे से सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में प्रभारी सर्विलांस सेल सहित थाना कलान की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

0 Comments