Breaking News

📰 ऑपरेशन कन्विक्शन में शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता, दो आरोपियों को आजीवन कारावास व 71 हजार का जुर्माना


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 23 दिसंबर 2025।

जनपद में जघन्य अपराधों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। माननीय न्यायालय द्वारा थाना रोजा के मु0अ0सं0 783/2017 से संबंधित मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास एवं कुल 71 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन श्री रमित शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर/पार्टी प्रभारी श्री प्रियंक जैन के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल, थाना रोजा पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी एवं समयबद्ध पैरवी की गई।

प्रकरण में थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम इटौरिया निवासी सरदार खां एवं इकरार खां पुत्रगण हामिद उल्ला पर वादी पक्ष के साथ मारपीट का आरोप था, जिसमें वादी के पिता की मृत्यु हो गई थी। मामले में अभियोजन की सशक्त पैरवी एवं साक्ष्यों के आधार पर माननीय एएसजे/एफटीसी-प्रथम न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए प्रत्येक को आजीवन कारावास एवं 35,500-35,500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही को अपराध नियंत्रण एवं न्याय दिलाने की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी गंभीर अपराधों में दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


Post a Comment

0 Comments