निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश द्वारा नवचयनित मुख्य सेविकाओं के लिए विभागीय योजनाओं, दायित्वों एवं कार्यक्रमों से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 दिसंबर 2025 से प्रारंभ किया गया है।
निदेशालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि पूर्व में 18 नवंबर 2025 को निर्गत निर्देशों के क्रम में यह वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवचयनित मुख्य सेविकाओं को आईसीडीएस योजनाओं, पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पर्यवेक्षण, प्रशासनिक दायित्वों तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।
निर्देशों के अनुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित सभागार में वर्चुअल प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हुए नवचयनित मुख्य सेविकाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रशिक्षण का उल्लेख मुख्य सेविकाओं की वार्षिक प्रविष्टि में किया जाएगा तथा प्रशिक्षण में अनुपस्थिति की स्थिति में सेवा की निरंतरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निम्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे—
इस वर्चुअल प्रशिक्षण में यूपीटीएसयू, यूनिसेफ, रॉकेट लर्निंग, NeGD सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं की सहभागिता रहेगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्चुअल प्रशिक्षण के उपरांत मुख्य सेविकाओं के लिए भौतिक (क्लासरूम) प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा।
निदेशालय ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए।
0 Comments