शाहजहांपुर | 22 दिसंबर 2025।
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, शाहजहांपुर के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत एवं सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर थीम के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, सेहरामऊ दक्षिणी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्री निकेत कुमार सिंह, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक विनय कुमार शर्मा एवं सुपरवाइजर ज्ञान स्वरूप ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम–2006 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है और यह एक दंडनीय अपराध है।
कार्यक्रम में बताया गया कि विवाह की न्यूनतम आयु लड़की के लिए 18 वर्ष एवं लड़के के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। सभी उपस्थित लोगों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस हेल्पलाइन 112, 108, 1076, 1090 सहित अन्य टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी दी गई।
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया, जिनमें—
इसके अतिरिक्त HEW के अंतर्गत जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित कानूनों एवं अधिकारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments