स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर | 16 दिसंबर 2025
जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना कांट का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार एवं अभिलेखीय व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय ने आईजीआरएस प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निष्पादन तथा महिला एवं बालिका संबंधी मामलों में विशेष संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने बीट व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण को प्रभावी करने तथा जनशिकायतों के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासन, शालीन व्यवहार, पेशेवर दक्षता और जनसेवा के प्रति पूर्ण निष्ठा बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में पुलिसिंग को जनोन्मुखी, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। निरीक्षण के अंत में आवश्यक सुधारात्मक बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए गए।


0 Comments