शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
आज दिनांक 24.12.2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा एसपी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना।
पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनकी शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों के न्यायोचित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
जनसुनवाई के दौरान कानून-व्यवस्था, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद एवं अन्य शिकायतों से संबंधित प्रकरणों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके।
0 Comments