ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से गुम हुआ दो वर्षीय मासूम बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को थाना मोहनलालगंज स्थित महिला हेल्प डेस्क पर मुन्नी पत्नी स्वर्गीय निन्ना, निवासी बस स्टैंड मोहनलालगंज ने सूचना दी कि उनका दो वर्षीय पोता सब्ज़ी मंडी क्षेत्र से लापता हो गया है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के बाद सब्ज़ी मंडी से कुछ दूरी पर बच्चा रोते हुए सुरक्षित अवस्था में बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने नियमानुसार बच्चे को उसकी दादी के सुपुर्द कर दिया। मासूम को सकुशल पाकर परिजनों ने थाना मोहनलालगंज पुलिस की संवेदनशीलता, तत्परता और सराहनीय कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।
यह कार्रवाई मोहनलालगंज पुलिस की सजगता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
लखनऊ
0 Comments