शाहजहाँपुर। सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार को जनपद शाहजहाँपुर स्थित श्री गुरु सिंह सभा, कचहरी रोड में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर गुरु महाराज के चरणों में शीश नवाया और जनपदवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के जीवन, त्याग, शौर्य और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु साहिब द्वारा दिए गए समानता, साहस, सत्य और न्याय के सिद्धांत आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने युवाओं से गुरु महाराज के आदर्शों को अपनाने तथा समाज में भाईचारा, सौहार्द और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन, अरदास एवं गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया। इसके पश्चात गुरु का लंगर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत ने सहभागिता की। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु संगत तथा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।
शाहजहाँपुर पुलिस ने इस अवसर पर जनपदवासियों से सामाजिक सौहार्द, धार्मिक सहिष्णुता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।
0 Comments