Breaking News

थाना कटरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

सराहनीय कार्य—03 दिसंबर 2025 | जनपद शाहजहाँपुर

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक कटरा की टीम ने मुकदमा संख्या 502/2025 में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

घटना विवरण:
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त कीम खाँ पुत्र हवीव खाँ निवासी मोहल्ला कायस्थान महो, थाना कटरा के विरुद्ध धारा 115(2)/352/109(1)/318(4) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि अभियुक्त ने वादी का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, मारपीट की, गाली-ग्लौज किया तथा अपने वाहन पर भारत सरकार का प्रतीक अशोक स्तंभ एवं GOVERNMENT OF INDIA लिखी नेम प्लेट अवैध रूप से लगाई थी।

गिरफ्तारी:
अभियुक्त कीम खाँ को आज दिनांक 03.12.2025 को समय लगभग 12:30 बजे थाना कटरा परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: कीम खाँ पुत्र हवीव खाँ
  • उम्र: लगभग 30 वर्ष
  • निवास: मोहल्ला कायस्थान महो, थाना कटरा, शाहजहाँपुर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 192/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कटरा
  2. मु0अ0सं0 502/2025 धारा 115(2)/352/109(1)/318(4) BNS, थाना कटरा

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक — श्री जगत किशोर पाल
  2. निरीक्षक अपराध — श्री विजेंद्र प्रताप सिंह
  3. कां0 2685 — प्रवीण कुमार
  4. कां0 1858 — योगेन्द्र कुमार

अगर चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज़ फॉर्मेट में भी बदल दूँ।

Post a Comment

0 Comments