Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाहिल कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, ऊसर भूमि सुधार एवं पौधरोपण के निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 12 दिसम्बर 2025।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आज राजकीय कृषि बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने जानकारी दी कि रबी वर्ष 2025 के लिए कृषि निदेशालय द्वारा आवंटित फ़ाउंडेशन बीज (DBW-303 में 08 हेक्टेयर तथा WL-B-2 में 04 हेक्टेयर) की बुवाई की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि नाहिल फार्म का कुल क्षेत्रफल 30.72 हेक्टेयर है, जिसमें से 13 हेक्टेयर कृषि योग्य एवं 17.72 हेक्टेयर ऊसर भूमि है। ऊसर क्षेत्र के सुधार हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। खरीफ 2025 की बुवाई से पूर्व 13 हेक्टेयर में गहरी जुताई तथा 08 हेक्टेयर में लेवलिंग का कार्य कराया गया है।


राजकीय कृषि फार्मों की स्थिति की समीक्षा

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी राजकीय कृषि फार्मों की विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि:

  • सभी फार्मों पर गौशाला निर्माण हेतु प्रस्ताव पशुपालन विभाग के माध्यम से शासन को भेजा जाए।
  • नाहिल क्षेत्र की मिट्टी जांच में pH-9 पाया गया है, जिसके सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही हो।

पौधरोपण के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऊसर भूमि पर बड़े पैमाने पर पौधे लगाने के निर्देश दिए—

  • ऊसर क्षेत्र में 1000–1000 पौधे जामुन एवं बबूल लगाए जाएं।
  • खेतों की मेड़ों पर सहजन व जामुन के पौधे रोपे जाएं।
  • आवासीय परिसर में बाउंड्री वॉल निर्माण और पौधरोपण कराया जाए।

अवैध कब्जा मुक्त भूमि की पैमाइश का आदेश

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 2.20 हेक्टेयर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया है, जिसकी पैमाइश किया जाना शेष है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पुवायां कु॰ चित्रा निर्वाल को पैमाइश कराने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

उप जिलाधिकारी पुवायां कु॰ चित्रा निर्वाल, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, भू-संरक्षण अधिकारी (गोमती) आर.पी. राना, क्षेत्रीय कर्मचारी तथा बीज संवर्द्धन प्रक्षेत्र नाहिल के प्रभारी विजय कुमार सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।



 

Post a Comment

0 Comments