शाहजहांपुर, 31 दिसंबर 2025।
थाना कोतवाली, शाहजहांपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर घोषित अपराधी सहित कुल पांच अभियुक्तों को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने एकजुट होकर पुलिस टीम का विरोध किया और कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काशीराम कॉलोनी में दबिश दी। यहां जिला बदर अभियुक्त सुमित गुप्ता पुत्र राधाकृष्ण गुप्ता (उम्र लगभग 40 वर्ष) की गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान अभियुक्त सुमित गुप्ता, उसकी पत्नी मोनी जाटव, रोली पत्नी स्व. पिंकू, श्रीमती नन्ही देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र तथा पड़ोसी अमित कुमार ने पुलिस के वैधानिक कार्य में बाधा उत्पन्न की।
पुलिस द्वारा संयमित एवं कानूनी कार्रवाई करते हुए सुमित गुप्ता को 31 दिसंबर 2025 को तड़के 02:10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 14:40 बजे शेष चार अभियुक्तों को अजीजगंज चौकी के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 514/2025 अंतर्गत धारा 191(2)/132/115(2)/352/351(3)/324(4) बीएनएस एवं 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुमित गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मंडल बरेली द्वारा जिला बदर का आदेश पारित किया जा चुका था, जिसका उसने उल्लंघन किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सुमित गुप्ता का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
शाहजहॉपुर
0 Comments