स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर | 20 दिसम्बर 2025
जनपद शाहजहाँपुर की तहसील सदर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग कर आमजन की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों की गहन सुनवाई की।
समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया, जबकि शेष लंबित प्रकरणों के शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध दिशा-निर्देश जारी किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और प्रत्येक शिकायतकर्ता को संवेदनशीलता के साथ न्याय दिलाया जाए। वहीं, उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस आम नागरिकों को त्वरित राहत और न्याय उपलब्ध कराने का प्रभावी मंच है, जिसे अधिकारी पूरी गंभीरता से लें।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस से संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य एक ही मंच पर जनता की समस्याओं का समाधान कर शासन-प्रशासन के प्रति जनविश्वास को और अधिक मजबूत करना बताया गया।

0 Comments