![]() |
| मृतक शिव प्रकाश उर्फ छोटू (फाइल फोटो) |
ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ।
पारा थाना क्षेत्र के डिप्टी खेड़ा इलाके में बीती रात करीब दो बजे एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिव प्रकाश उर्फ छोटू (उम्र लगभग 32 वर्ष) पुत्र शिवदीन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिव प्रकाश मूल रूप से भदेसर मऊ, थाना मलिहाबाद का निवासी था और पिछले 25–26 वर्षों से हैदर कैनाल, डिप्टी खेड़ा, मोदी भट्ठा के पास रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोस में रहने वाले सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के दौरान लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे शिव प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिवार में पत्नी सबीता, बड़ा पुत्र नीतीश कुमार और छोटा पुत्र रौनक कुमार है। घटना के बाद से परिजनों में शोक का माहौल है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। अधिकारियों के अनुसार साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


0 Comments