विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर आज जनपद शाहजहाँपुर में एच.आई.वी./एड्स विषयक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु एक वृहद जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर सीएमओ कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। प्रतिभागियों ने “बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार” थीम पर आधारित स्लोगन वाले बैनर एवं पोस्टर लेकर जागरूकता का संदेश दिया।
विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की, जिनमें प्रमुख हैं—
प्रतिभागियों ने जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु एचआईवी/एड्स संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments