स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों के लिए आज सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा की गई। यह सम्मेलन विशाखा गाइडलाइन के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करना रहा।
सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी लाइन की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षियों को कार्यस्थल पर शालीन व्यवहार, अनुशासन, आपसी सम्मान तथा कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि विशाखा गाइडलाइन का उद्देश्य कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की रोकथाम करना है तथा प्रत्येक महिला कर्मी को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने महिला आरक्षियों से निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की अपील की।
सम्मेलन के दौरान महिला आरक्षियों द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षणरत महिला आरक्षियों में आत्मविश्वास, जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।


0 Comments