Hot Posts

6/recent/ticker-posts

घने कोहरे के बीच डीएम ने सीएचसी सांडा का किया औचक निरीक्षण

 

ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर ✍️

सकरन (सीतापुर):
जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने मंगलवार को घने कोहरे के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने करीब 45 मिनट तक अस्पताल के विभिन्न विभागों की बारीकी से जांच की, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों में हलचल देखी गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, वार्ड, दवा वितरण केंद्र, नेत्र कक्ष, टीबी वार्ड तथा स्टॉक रजिस्टर का गहन अवलोकन किया। प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान एक्स-रे कक्ष में केवल चेस्ट एक्स-रे की सुविधा पाए जाने पर सभी प्रकार के एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। दवा वितरण केंद्र में दवाओं का स्टॉक संतोषजनक पाया गया।

निरीक्षण के समय सीएचसी अधीक्षक आनंद मित्र मौके पर उपस्थित नहीं थे। केंद्र पर डॉक्टर सुनील यादव, डॉक्टर रवि अवस्थी, बीएसए अखिलेश सिंह, जयंत तिवारी, अंकित सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय टेड़वा कला का भी निरीक्षण किया। यहां कक्षा कक्ष एवं रसोईघर का अवलोकन किया गया। विद्यालय में पुनीत द्विवेदी, अभिनव श्रीवास्तव, चंद्र किरण तिवारी, रिहाना, सलीम अंसारी सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में जिलाधिकारी ने इसे नियमित निरीक्षण बताया। घने कोहरे के बावजूद सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्र में जिलाधिकारी की उपस्थिति से स्थानीय लोग आश्चर्यचकित नजर आए।

Post a Comment

0 Comments