Breaking News

प्रांजल के तूफानी बल्ले ने आर्ट इलेवन को चैंपियन बनाया, मुमुक्षु क्रिकेट लीग का भव्य समापन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में 19 नवंबर से चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का आज भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में आर्ट इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसएसएमवी इलेवन को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच का रोमांच

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एसएसएमवी-11 की टीम 16 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 81 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्ट-11 ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ खेल दिखाया और महज 7.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

मैच के दौरान आर्ट-11 के बल्लेबाज डॉ प्रांजल शाही का तूफानी रूप देखने को मिला, जिन्होंने
✔️ 7 छक्के
✔️ 5 चौके
लगाकर मात्र 71 रनों की धुआंधार पारी खेली।
उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मेजर अनिल मालवीय की ऊर्जा से भरी कमेंट्री ने मैदान में मौजूद दर्शकों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया।



ट्रॉफी वितरण एवं मुख्य अतिथि का संबोधन

समापन समारोह में मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन की अनियमित दिनचर्या में खेल ही वह माध्यम है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत सिंह चारग ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद द्वारा दिया गया।


मंच पर उपस्थित प्रमुख गण

इस अवसर पर कॉलेज सचिव प्रो अवनीश मिश्र, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ जयशंकर ओझा, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो आलोक मिश्रा, प्रो मधुकर श्याम शुक्ला, डॉ आलोक कुमार सिंह, सुयश सिन्हा व अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पुरस्कार

🏆 प्लेयर ऑफ द सीरीज़ – अनिल कुमार
🎯 सर्वाधिक विकेट – राहुल शर्मा
सर्वाधिक ऊर्जावान खिलाड़ी – मेजर अनिल मालवीय
🎖 सर्वश्रेष्ठ कोच – डॉ मनोज अग्रवाल
🤝 फेयर प्ले अवार्ड – स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज
🔥 सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर – डॉ प्रांजल शाही



Post a Comment

0 Comments