(ब्यूरो चीफ – तशरीफ़ अली, मेरठ)
मेरठ।
राजबाला दिव्यांग सेवा समिति मेरठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर ग्राम दतावली गेसूपुर स्थित राजबाला दिव्यांग टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ, जिसमें दिव्यांगजनों को एल्को कंपनी की ओर से बैटरी चलित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज में जागरूकता और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों की सेवा और उत्थान के लिए समिति के कार्यों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धार्थ शर्मा, जिला चिकित्सालय मेरठ की डॉ. विभा नागर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुबोध कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष एवं ट्रेनिंग सेंटर के संचालक सत्येंद्र नागर, सीमा नागर और शिवकेश तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में परवेज़ अली, तशरीफ़ अली, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, सचिन कुमार, देवेंद्र तोमर, अ. अहद फराहीम, फागुन राठौर, अनु सिंह, बृजेश कुमार, संगीता सिंह, सरिता, किरण सिंह, निक्की चौधरी समेत समिति के कई सदस्यों और स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




0 Comments