पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। अभियान के तहत वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराध रोकथाम के उद्देश्य से गठित टीम ने दिनांक 12.01.2026 को विभिन्न न्यायालयों से जारी वारंटों के अनुपालन में पवन उर्फ विकासपाल उर्फ राजू, पुत्र हवलदार सिंह, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी मोहल्ला सिंजई, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस गिरफ्तारी से थाना कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में टीम की सतत सक्रियता एवं प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।
0 Comments