शाहजहांपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अल्हागंज पुलिस को 14 जनवरी 2026 को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने शिव मंदिर से चोरी किए गए 10 छोटे-बड़े घंटों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में चल रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार पवन वर्मा निवासी ग्राम गोरा महुआ गाड़, थाना अल्हागंज, अपने साथी रक्षपाल के साथ एक व्यक्ति वीरेन्द्र को चोरी किए गए सामान सहित थाना अल्हागंज लेकर पहुंचे। अभियुक्त के पास मौजूद थैले से मंदिर के 10 छोटे-बड़े घंटे और एक प्लास बरामद किया गया।
वादी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र स्वर्गीय श्यामाचरण, निवासी ग्राम पृथ्वीपुर ने उनके गांव स्थित शिव मंदिर से घंटे चोरी किए थे, जिसे मौके पर पकड़ लिया गया। इसके आधार पर थाना अल्हागंज में मु0अ0सं0 009/2026, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने बरामद सभी घंटों एवं उपकरण को विधिवत कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तथा उपनिरीक्षक राजेश कुमार शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ ही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है।
0 Comments