जलालाबाद।
नगर पालिका परिषद जलालाबाद द्वारा राजस्व वसूली को गति देने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न वार्डों में भवनकर एवं जलकर टैक्स वसूली हेतु विशेष शिविरों का आयोजन शुरू किया गया है। यह अभियान 14 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसके तहत वार्डवार कैंप लगाकर नागरिकों से टैक्स जमा कराया जा रहा है।
बुधवार को नगर पालिका की ओर से अशफाकनगर, नवीननगर, इसरार नगर एवं हाफिजनगर वार्डों में शिविर लगाकर भवनकर, जलकर एवं जलमूल्य की वसूली की गई। शिविरों का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय एवं संबंधित लिपिक मोहम्मद जीशान द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद जलालाबाद में कुल 25 वार्ड हैं, जिनमें अलग-अलग तिथियों पर अलग-अलग कर्मचारियों को टैक्स वसूली का दायित्व सौंपा गया है। सभी वार्डों में 29 जनवरी 2026 तक टैक्स जमा कराने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही वसूली कर्मचारियों को लक्ष्य भी आवंटित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान ईओ ने वार्डवासियों से मुलाकात कर समय से टैक्स जमा करने की अपील की, ताकि नगर के विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इस अभियान में संग्रहकर्मी राममोहन राठौड़, अजीत श्रीवास्तव, सुधीर राठौड़, नीतेश कटियार, सुजीत शुक्ला, मोबीन शाह, अनवार एवं रामू वाल्मीकि राजस्व वसूली में सक्रिय रूप से कार्य करते नजर आए।
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शिविरों का लाभ उठाकर निर्धारित अवधि में अपना भवनकर व जलकर जमा करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
0 Comments