शाहजहाँपुर।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से विकसित ई-श्रम पोर्टल (www.eshram.gov.in) के माध्यम से जनपद शाहजहाँपुर में अब तक 14,10,689 असंगठित कामगारों ने अपना पंजीकरण कराया है। ई-श्रम पोर्टल का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का राष्ट्रीय स्तर पर डाटाबेस तैयार करना तथा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पंजीकृत कामगारों तक सुनिश्चित कराना है।
इसी क्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (NPS-Traders) संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे श्रमिक एवं छोटे व्यापारी, जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं और जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं है, वे निकटतम जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा इन योजनाओं के तहत लाभार्थी के 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर न्यूनतम 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की गारंटी प्रदान की जाती है। योजना में नामांकन कराने वाले श्रमिक को उसकी आयु के अनुसार 55 रुपये से 200 रुपये तक का मासिक अंशदान देना होता है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बराबर की राशि का योगदान किया जाता है।
सहायक श्रमायुक्त, शाहजहाँपुर ने जनपद के समस्त पात्र असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं लघु व्यापारियों से अपील की है कि वे शीघ्र ही अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर पात्रता के अनुसार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अथवा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में नामांकन कराएं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, शाहजहाँपुर से संपर्क कर सकते हैं।
यह योजनाएं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।
0 Comments