Breaking News

जेपी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी, विद्या की देवी सरस्वती की हुई विधिवत पूजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं पीले रंग के आकर्षक परिधानों में सजे-धजे नजर आए। बच्चों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक वातावरण के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान भटपुरा रसूलपुर अनिल गुप्ता ने बच्चों को सामाजिक जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए जीवन भर चाइनीज मांझे का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा न केवल मानव जीवन बल्कि पक्षियों और पर्यावरण के लिए भी अत्यंत घातक है, इससे बचाव हम सभी का नैतिक दायित्व है।


इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व की जानकारी दी गई और शिक्षा के साथ संस्कारों को अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी गुप्ता, मंजू, निदा नाज, देवीना गुप्ता, अंजली यादव, मंतशा, साइमा खान, मीनू गुप्ता, रोली द्विवेदी, माला द्विवेदी, रिंकी, अनामिका सिंह सहित अन्य शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मां सरस्वती से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बसंत पंचमी के पर्व को सौहार्द एवं उल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments