Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के अंतर्गत 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में हुआ सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 18 जनवरी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रदेशभर के 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ₹2,000 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शाहजहांपुर में अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

सजीव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह, नगर निगम, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षगण तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनपद शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के अंतर्गत नगर निगम सहित समस्त नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के कुल 3,650 लाभार्थियों के बैंक खातों में ₹1,00,000 की प्रथम किस्त का सीधा अंतरण किया गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी लाभार्थियों को पक्का आवास मिलने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र एवं प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक पात्र गरीब परिवार को सुरक्षित, स्थायी एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।


जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों का अपने पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो पात्र परिवार अभी योजना से वंचित हैं, उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से अपील की कि वे आवास निर्माण कार्य को समयबद्ध, निर्धारित मानकों एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें, ताकि योजना का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

कार्यक्रम का समापन लाभार्थियों के प्रति शुभकामनाओं एवं योजना के सफल क्रियान्वयन के संकल्प के साथ किया गया।

Post a Comment

0 Comments