Breaking News

अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, थाना खुटार पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार 729 ग्राम अफीम व दो मोटरसाइकिलें बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 2.25 लाख रुपये


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त दो तस्करों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 729 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम एवं दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद अफीम का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग ₹2,25,000 आँका गया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खुटार के नेतृत्व में अपराध रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी 2026 को उपनिरीक्षक अनिल कुमार तथा उपनिरीक्षक अंकुर कुमार अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ शांति व्यवस्था, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में गश्त पर थे।

गश्त के दौरान गोला जाने वाली जुड़ी सड़क तथा लंगोटिया बाबा मंदिर, लालपुर खुटार–मैलानी रोड पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से अवैध अफीम बरामद हुई। पूछताछ में प्रथम अभियुक्त ने अपना नाम नितिन पुत्र परिमाल, निवासी ग्राम कौरेया मुफरत, पोस्ट कोटवा, थाना फरधान, जनपद लखीमपुर खीरी (उम्र लगभग 22 वर्ष) बताया, जिसके कब्जे से 356 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस संबंध में थाना खुटार पर मु0अ0सं0 21/2026, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

द्वितीय अभियुक्त ने अपना नाम श्रीचन्द पुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम जिझारपुर, पोस्ट सिसनौर, थाना मैलानी, जनपद लखीमपुर खीरी (उम्र लगभग 36 वर्ष) बताया, जिसकी जामा तलाशी से 373 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में थाना खुटार पर मु0अ0सं0 22/2026, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिन्हें मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालान कर सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. नितिन पुत्र परिमाल, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी जनपद लखीमपुर खीरी
  2. श्रीचन्द पुत्र सुरेन्द्र कुमार, उम्र लगभग 36 वर्ष, निवासी जनपद लखीमपुर खीरी

बरामदगी:

  • कुल 729 ग्राम अफीम
  • एक मोटरसाइकिल होंडा साइन
  • एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, हेड कांस्टेबल अमित दूबे, हेड कांस्टेबल संजय कुमार सहित थाना खुटार पुलिस टीम।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments