लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि असीम संभावनाओं से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश ने अब संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू राज्य की छवि को पीछे छोड़ दिया है और आज भारत के विकास का एक मजबूत “ग्रोथ इंजन” बनकर उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दृढ़ संकल्प और स्पष्ट नीति के साथ प्रदेश में कानून एवं सुशासन का राज स्थापित किया गया है, जिससे निवेश, औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। बेहतर कानून व्यवस्था और पारदर्शी शासन प्रणाली के चलते उत्तर प्रदेश आज देश-विदेश के निवेशकों का भरोसेमंद केंद्र बन रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने “जीरो पॉवर्टी” के लक्ष्य को केंद्र में रखते हुए व्यापक स्तर पर योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसके परिणामस्वरूप 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। यह उपलब्धि सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं की पहुंच का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश विकास, सुशासन और सामाजिक सशक्तिकरण के नए मानक स्थापित करेगा तथा देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
0 Comments