Breaking News

86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए शामिल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

विधान सभा परिसर, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहभागिता की। यह गरिमामयी आयोजन लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की अध्यक्षता एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने देशभर से पधारे पीठासीन अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा, मर्यादा एवं प्रभावशीलता बनाए रखने में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संसदीय परंपराओं को सशक्त बनाना और विधायी कार्यवाही को जनहितोन्मुखी रखना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश जी, उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी तथा विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी भी उपस्थित रहे। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से पधारे विधानमंडलों के माननीय पीठासीन अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष महत्व प्रदान किया।

तीन दिवसीय इस सम्मेलन में विधायी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप बनाने, सदन की कार्यवाही में तकनीक के उपयोग, संसदीय अनुशासन तथा जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।

समापन अवसर पर यह संकल्प व्यक्त किया गया कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाने तथा संसदीय परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी पीठासीन अधिकारी मिलकर निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments