Breaking News

जाम से निजात दिलाने सड़क पर उतरे ACP व ट्रैफिक पुलिस, हजरतगंज में चला सख्त अभियान

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार हजरतगंज क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम से आम जनता को राहत दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आया। एसीपी विकास जायसवाल, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप यादव और हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह स्वयं सड़क पर उतरकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराने में जुटे रहे।

अभियान के दौरान सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाने वालों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए वाहनों को हटवाया और चालान की कार्रवाई भी की।

जनता की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की गई, वहीं दुकानदारों और वाहन चालकों को चेतावनी दी गई कि सड़क पर अतिक्रमण और गलत पार्किंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हजरतगंज क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की सक्रियता की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments