लखनऊ।
देश में पहली बार आयोजित हो रहे ग्लोबल AI इम्पैक्ट सम्मेलन के अंतर्गत ‘उत्तर प्रदेश AI एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी एवं उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नवाचारों एवं तकनीकी समाधानों का प्रदर्शन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि —
“जब तकनीक संवेदना से जुड़ती है, नीति नवाचार से संचालित होती है और शासन विश्वास पर आधारित होता है, तभी विकास समावेशी बनता है और भविष्य सुरक्षित होता है।”
मुख्यमंत्री जी ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह कॉन्क्लेव व्यावहारिक समाधानों, प्रभावी पायलट परियोजनाओं एवं समयबद्ध कार्ययोजना के माध्यम से प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीकी क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा।
यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश को स्वास्थ्य नवाचार और AI प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Comments