लखनऊ।
भारत और भारतीयता को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने वाले युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की पावन जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में राज्य स्तरीय युवा सम्मान एवं युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहभाग करते हुए युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने के उद्देश्य से खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 05 मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण तथा 03 ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को बेहतर खेल अवसंरचना उपलब्ध कराकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए युवाओं द्वारा लगाए गए स्टार्टअप, नवाचार एवं स्वदेशी उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया और युवाओं की रचनात्मकता व उद्यमशीलता की सराहना की।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रदान कर प्रदेश के प्रतिभाशाली एवं प्रेरणादायी युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं और आत्मनिर्भर, सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है।
0 Comments