शाहजहाँपुर | 12 जनवरी 2026
जनपद में न्यायालय परिसर की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 12.01.2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहाँपुर श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, प्रवेश एवं निकास मार्ग, विभिन्न ड्यूटी पॉइंट्स तथा अन्य सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर सतर्क निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की चूक न होने पाए।
निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कक्ष का भी अवलोकन किया गया, जहां स्थापित सभी कैमरों की कार्यप्रणाली, रिकॉर्डिंग, मॉनिटरिंग सिस्टम एवं नियंत्रण प्रक्रिया का परीक्षण किया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील रहें, ताकि किसी भी आपराधिक अथवा संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल नजर रखी जा सके और त्वरित कार्रवाई संभव हो।
इस अवसर पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए—
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने यह भी निर्देश दिए कि न्यायालय सुरक्षा में तैनात समस्त कार्मिक समय-समय पर सुरक्षा उपकरणों, कैमरों की रिकॉर्डिंग एवं तकनीकी कार्यप्रणाली की समीक्षा करते रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था बाधित न हो।
जनपद पुलिस द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और इसे और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं भरोसेमंद बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
0 Comments