स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
जनपद शाहजहाँपुर की सिंचाई बन्धु बैठक दिनांक 13 जनवरी 2026 को निरीक्षण भवन, शारदा नहर खण्ड, बाईबाग–पुवायां रोड में श्री अमरजीत सिंह माठ, उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एजेण्डानुसार बिंदुओं पर चर्चा करते हुए गत बैठक के कार्यवृत्त की भी समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान श्री सुशील कुमार गुप्ता, प्रतिनिधि मा० विधायक कटरा द्वारा तिलहर नगर क्षेत्र में विद्युत खम्भों पर दिन-रात जल रहे बल्बों की शिकायत उठाते हुए दिन के समय इन्हें बंद कराने की मांग की गई। वहीं कृषक श्री अमर सिंह ने गंगसरा विद्युत फीडर पर तैनात एसएसओ द्वारा उपभोक्ताओं से अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग दोहराई। इस पर अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड पुवायां ने बताया कि प्रतिस्थानी उपलब्ध न होने के कारण अभी स्थानांतरण संभव नहीं हो सका है, किंतु उपलब्ध होते ही कार्रवाई की जाएगी।
पुवायां क्षेत्र में राजकीय नलकूप संख्या 92 एवं 93 पर अतिक्रमण का मुद्दा भी बैठक में उठा, जिस पर कृषक श्री अखिलेश अग्निहोत्री ने शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
नहर संचालन को लेकर उपाध्यक्ष द्वारा पूछे गए प्रश्न पर अधिशासी अभियन्ता, शारदा नहर खण्ड ने बताया कि वर्तमान रबी फसल 1433 फसली के लिए नहरों का संचालन किया जा रहा है तथा अंतिम छोर तक पानी पहुंचाकर किसानों को सिंचाई सुविधा दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त तिलहर क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन के लिए खम्भा लगवाने के नाम पर धनराशि लेने एवं अब तक कार्य न होने की शिकायत भी बैठक में रखी गई, जिस पर शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला विकास अधिकारी, शारदा नहर खण्ड, राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना तथा विभिन्न विद्युत वितरण खण्डों के अधिशासी एवं सहायक अभियन्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर सिंचाई एवं विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना रहा।
0 Comments