शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण (एफ०आर०एस०) एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण केवल एफ०आर०एस० प्रणाली से ही किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने परियोजना भावलखेड़ा में एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार वितरण की प्रगति कम पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी भावलखेड़ा से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी परियोजना अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि –
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परियोजना कार्यालय से पोषाहार रोस्टर के अनुसार स्वयं सहायता समूहों द्वारा समय से उठान सुनिश्चित किया जाए तथा 10 जनवरी तक चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से शत-प्रतिशत वितरण किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जो आंगनबाड़ी भवन अपूर्ण हैं, उन्हें कार्यदायी संस्था द्वारा शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य सेविकाएँ एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।
0 Comments