Breaking News

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।

शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में चल रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने काशी राम कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध युवक को रोका और तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक पुत्र बलवीर पाल, निवासी आनंद विहार कॉलोनी, अजीजगंज, थाना कोतवाली, जिला शाहजहाँपुर, उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 02/26, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

गिरफ्तारी की तिथि एवं समय: 01 जनवरी 2026, रात 10:19 बजे
स्थान: काशी राम कॉलोनी जाने वाला मार्ग, थाना कोतवाली क्षेत्र

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
  2. उ0नि0 सुशील कुमार
  3. हे0का0 संजीव कुमार (217)
  4. का0 गौरव कुमार (1750)

यह कार्रवाई शाहजहाँपुर पुलिस की अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ सतर्कता और तत्परता का उदाहरण पेश करती है।



Post a Comment

0 Comments