Breaking News

भूख हड़ताल का चौथा दिन: अदानी एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के विरोध में किसानों का आंदोलन तेज

 

संवाददाता लखनऊ ✍️ 

अदानी एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के विरोध में किसानों और मजदूरों का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी है। भारतीय किसान यूनियन (दशहरी संगठन) के बैनर तले किसान, मजदूर और बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी मांगों और अधिकारों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं।

आंदोलनकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के नाम पर किसानों की जमीन, रोज़गार और भविष्य को खतरे में डाला जा रहा है। कई बार ज्ञापन और बातचीत के प्रयास के बावजूद शासन–प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

भूख हड़ताल पर बैठे किसानों और महिलाओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि आंदोलन के दौरान किसी भी प्रदर्शनकारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन, भारतीय किसान मोर्चा भारत और अन्य किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाएगा, तब तक यह शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ जमीन की नहीं, बल्कि किसानों और मजदूरों के सम्मान, अधिकार और भविष्य की है। चौथे दिन भी भूख हड़ताल जारी रहने से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Post a Comment

0 Comments