शाहजहांपुर, 22 जनवरी।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य एवं आयुष से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में 10 से 28 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25 परिवारों को दवा खिलाने का कार्य करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट न दी जाए तथा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह दवा न दी जाए। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु रैली व जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के निर्देश भी दिए गए।
फाइलेरिया कार्यक्रम की बैठक में विलंब पर जिलाधिकारी ने जिला फाइलेरिया अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए गांवों में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर दिया।
बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना, फैमिली प्लानिंग, प्रधानमंत्री वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यूनिसेफ के अंतर्गत निर्धारित सभी पैरामीटर्स पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला आयुष समिति की बैठक में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सालयों की डायरेक्टरी बनाकर जनपद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बुखार व खांसी के मरीजों का नियमित डेटा उपलब्ध कराने तथा “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार को गांवों में कैंप लगाकर उपचार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को गांववार कार्ययोजना तैयार कराने तथा योग हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षकों द्वारा व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक अस्पतालों को आवश्यक दवाओं, उपकरणों, रंगाई-पुताई व फर्नीचर सहित मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments