शाहजहाँपुर, 02 जनवरी 2026।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में शाहजहाँपुर पुलिस ने समाज के प्रति अपनी संवेदनशील भूमिका को एक बार फिर साकार करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की एक अनूठी पहल की। पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं, जिससे वे अब आसानी से विद्यालय आ-जा सकेंगी।
यह साइकिल वितरण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सहयोग से आयोजित किया गया। मंडल द्वारा उन छात्राओं का चयन किया गया जिन्हें आर्थिक या भौगोलिक परिस्थितियों के कारण विद्यालय पहुँचने में कठिनाइयाँ होती थीं।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा —
“शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है। किसी भी बालिका की शिक्षा केवल संसाधनों के अभाव में रुकनी नहीं चाहिए। पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के सशक्तिकरण में भी निरंतर योगदान दे रही है।”
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती भवरे दीक्षा अरुण, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पन्त एवं क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन श्री संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। अधिकारियों ने छात्राओं को मेहनत, अनुशासन एवं शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायी बातें कहीं।
व्यापार मंडल की ओर से वेद प्रकाश गुप्ता (जिला अध्यक्ष), सचिन बाथम (महानगर अध्यक्ष), सुरेन्द्र सिंह सेठ (प्रांतीय मंत्री), नारायण दास अग्रवाल (प्रांतीय मंत्री), अमित शर्मा (महामंत्री) सहित रेहान मिर्जा, अनमोल वर्मा, ज्ञानचंद्र, सरताज अली, जाने आलम, दिलशाद एवं सरताज खान उपस्थित रहे।
छात्राओं ने साइकिल पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और नियमित रूप से विद्यालय जाने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की एक नई मिसाल भी पेश करती है।
0 Comments