शाहजहांपुर, 02 जनवरी 2026।
जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं तथा विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निपुण परीक्षा की समीक्षा करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में दिव्यांगजन शौचालय, बालक-बालिका शौचालय, मूत्रालय, टायलीकरण, रसोईघर, बाउंड्री वॉल सहित अन्य अपूर्ण पैरामीटर को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जर्जर विद्यालय भवनों का ध्वस्तीकरण एवं नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जर्जर भवन में पठन-पाठन कार्य न कराया जाए।
बैठक में डायट प्रिंसिपल की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पुस्तक वितरण शत-प्रतिशत होना अनिवार्य है, अन्यथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अपार आईडी निर्माण में जलालाबाद, कलान एवं सदर विकास खंडों में अधिक पेंडेंसी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि खंड शिक्षा अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर अगली समीक्षा बैठक तक शत-प्रतिशत अपार आईडी बनवाना सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालयों में फल वितरण एवं पोषण (न्यूट्रिशन) पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments