जनपद शाहजहाँपुर
दिनांक – 12.01.2026
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी तिलहर एवं थाना जैतीपुर पुलिस बल के साथ थाना जैतीपुर क्षेत्रांतर्गत व्यापक पैदल गश्त की गई। इस दौरान क्षेत्र के मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया गया।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे अपनी विजिबिलिटी बढ़ाएं, आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करें तथा कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया ने पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में सतर्कता एवं चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए।
संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच, रात्रिकालीन गश्त को सुदृढ़ करने, अपराध संभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आमजन से संवाद स्थापित कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया तथा कहा कि पुलिस-जन सहयोग से ही क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखा जा सकता है।
0 Comments