शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन शाहजहाँपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में साप्ताहिक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 16 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दंपति का पारिवारिक विवाद आपसी सहमति से सफलतापूर्वक सुलझाया गया।
परिवार परामर्श केंद्र में थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर से संबंधित एक दंपति की पत्रावली पर सुनवाई हुई। दंपति का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था। पत्नी द्वारा बताया गया कि वह पिछले चार माह से मायके में रह रही है और पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने के कारण दोनों के मध्य विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी कारण पति-पत्नी अलग रह रहे थे।
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर महिला पुलिस कर्मियों एवं परामर्शदाताओं द्वारा शांति एवं संवेदनशीलता के साथ दोनों की बात सुनी गई। आपसी संवाद एवं समझाइश के बाद पति-पत्नी दोनों ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए पुनः साथ रहने की सहमति व्यक्त की। आपसी समझौते के उपरांत दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।
इस अवसर पर महिला हेड कांस्टेबल चन्द्रकान्ता, महिला आरक्षी बबीता देवी, मोनिका कुमारी, आरक्षी साकेत सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान कर परिवारों को पुनः जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है।
0 Comments